Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनThree cases of Omicron in Uttarakhand Yemen citizen also found positive

उत्तराखंड में ओमीक्रॉन के तीन मामले, यमन नागरिक भी मिला पॉजिटिव 

उत्तराखंड में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यमन नागरिक समेत तीन लोगों में और ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डा. तृप्ति बहुगुणा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई...

Thakur देहरादून, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 27 Dec 2021 06:41 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यमन नागरिक समेत तीन लोगों में और ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डा. तृप्ति बहुगुणा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

बताया कि रुड़की में कोरोना संक्रमित मिले यमन नागरिक में ओमिक्रोन वैरियंट की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित परिजनों से मिलकर दून लौटे राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती भी ओमिक्रोन संक्रमित मिले। इससे पहले स्कॉटलैंड से लौटी दून के बसंत विहार निवासी युवती में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के चार मामले आ चुके हैं। बसंत विहार निवासी युवती के माता-पिता कोरोना संक्रमित है। उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उधर, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना है रिपोर्ट प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। कॉलेज में हर माह एक हजार जांच का लक्ष्य रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें