वाहन रोकने पर चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता
। कैंट थाने की पंडितवाड़ी चौकी के बाहर वाहन रोकने पर एक व्यक्ति ने चौकी प्रभारी से अभद्रता कर दी। आरोप है कि व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भी दी। क

कैंट थाने की पंडितवाड़ी चौकी के बाहर वाहन रोकने पर एक व्यक्ति ने चौकी प्रभारी से अभद्रता कर दी। आरोप है कि व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भी दी। कैंट कोतवाली में पंडितवाड़ी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह नेगी ने तहरीर दी कि वो 24 अप्रैल की रात चौकी के बाहर चैंकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक डंपर रोका, उसके कागज दिखाने की कार्रवाई की जा रही थी कि इतने में एक स्कोर्पियो कार में सवार दो लोग वहां पहुंच गए। इनमें से विशाल नाम के युवक ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि उसके डंपर को क्यों रोका गया है। पुलिस ने कागज मांगे तो आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की, इसमें उनकी वर्दी के बटन टूट गए। युवक ने उनके साथ गाली, गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।