गढ़वाली गीत ‘जियो लाग्यो का विमोचन

रिस्पना स्थित एक होटल में गढ़वाली गीत ‘जियो लाग्यो का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 16 Jan 2020 05:09 PM
share Share

रिस्पना स्थित एक होटल में गढ़वाली गीत ‘जियो लाग्यो का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

गुरूवार को गीत के विमोचन पर गढ़वाली कलाकार बड़ी संख्या में पहुंचे। गीतकार चन्द्रवीर गायत्री ने बताया की गीत को पहाड़ के राजाओं की प्रेम कहानी पर बनाया गया है। उनका कहना है पहले भी पहाड़ की नारियों पर आधारित खुदेड़ गीत को लॉच किया गया है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि नयी पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है। उनका कहना है दूसरी बोली भाषा को अपनाने से पहले अपनी भाषा को सीखना जरूरी है। जिससे उसकी अपनी अलग पहचान बन सके। इस अवसर पर पुष्पा गायत्री, गायक जितेन्द्र पंवार, अमरदेव गोदियाल, चन्द्र मोहन, भीम सिंह, रणजीत सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

इनको किया सम्मानित

इस दौरान संगीतकार रणजीत सिंह, रंगकर्मी मकान सिंह पटोली, अभिनेता गंभीर सिंह जायड़ा, गायिका शान्ति भूषण, बिंदिया रावत को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें