पाचवें दिन भी जारी रही जीडीएस कर्मचारियों की हड़ताल
ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही। कर्मचारी ग्रेच्यूटी में बढ़ौतरी, बच्चों के शिक्षा भत्ते में इजाफा इत्यादि की मांग कर रहे...
ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही। कर्मचारी ग्रेच्यूटी में बढ़ौतरी, बच्चों के शिक्षा भत्ते में इजाफा इत्यादि की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान ग्रामीण डाक सेवक संघ दून ने दावा किया कि पिछले पांच दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण सेवा बुरी तरह से प्रभावित है। लेकिन डाक विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। इससे पहले सुबह करीब 10 बजे सभी ग्रामीण डाक सेवक घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर के प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां डाक विभाग और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी भी की। शनिवार को प्रदर्शन स्थल पर दीपक कार्की उप सचिव केंद्रीय कर्मचारी समन्वयक समिति, ताजमहल सिंह रावत अध्यक्ष केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन और केएस नौटियाल सचिव केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन और प्रदेश अध्यक्ष ट्रेड यूनियन के कई पदाधिकारी भी हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में मौजूद रहे। सभी लोगों ने ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया। साथ ही भविष्य में भी इस संघर्ष में अपना साथ देने का वादा किया। इस मौके पर ग्रामीण डाक सेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार मधवाल सचिव सुभाष पंवार, प्रेम सिंह रावत, राजा राम पांडे, टीकाराम नौटियाल, प्रतिभा पंत, हेमलता रावत, अर्चना, अनिता पंत, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।