अब तक नहीं मिला पिछले विस व लोस चुनाव का भुगतान
पिछले साल के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में शिक्षकों को टीए का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनमें रोष है। विकासनगर ब्लाक के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने ड्यूटी की थी, लेकिन उनका...
पिछले साल के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में की गई ड्यूटी के लिए शिक्षकों को अब तक टीए का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे शिक्षकों में रोष है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा शिक्षक विकासनगर ब्लाक के हैं। जिनमें प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोक सभा चुनाव में ड्यूटियां की थी। जिसके लिए टीए बिल भी लगाए गए थे। लेकिन आज तक टीए बिल का भुगतान नहीं हुआ। जबकि चुनावों में सबसे अधिक संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जाती है तथा शिक्षक पुरे मन से इस ड्यूटी में कार्य करते हैं। पिछले विस चुनाव में फरवरी की कड़कड़ाती ठंड में भी उन्होंने पूरी तन्मयता से ड्यूटी की थी। सुबह चार बजे पहुंचकर ईवीएम व अन्य सामान जमा करवाया था। लेकिन उसका आज तक भुगतान नहीं हो पाया। ऐसे में इस निकाय चुनाव में वे ड्यूटी से कतरा रहे हैं। उन्होंने तत्काल विस व लोस के बिलों का भुगतान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।