आरटीओ में टैक्सी संचालकों का प्रदर्शन, दिया धरना
दून टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के तहत टैक्सी, ऑटो और ट्रेवल एजेंसियों ने आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से चल रही टैक्सी और बाइक पर कार्रवाई की मांग की। आरटीओ ने नियम...
दून टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को टैक्सी, ऑटो और ट्रेवल एजेंसियों के संचालकों ने आरटीओ दफ्तर प्रदर्शन कर धरना दिया। संचालकों ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से चल रही टैक्सी और बाइक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरटीओ ने नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। टैक्सी संचालक सुबह 11 बजे आरटीओ में जुटने शुरू हो गए थे। इसके बाद धरना शुरू कर प्रदर्शन किया। यहां सभा में वक्ताओं ने कहा कि शहर में ऑनलाइन ऐप से चलने वाली बाइक और टैक्सियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो कंपनियां इनका संचालन कर रही है, उन्होंने लाइसेंस तक नहीं लिया है। प्राइवेट नंबर के वाहनों को भी ऐप से जोड़ा जा रहा है। जिससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। टैक्सी और ऑटो वालों का काम ठप हो रहा है, उनके सामने रोजगार का संकट हो रहा है। कहा कि ऑनलाइन ऐप चलाने वाली कंपनियों और ऐप के माध्यम से चल रही टैक्सी और बाइक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिस कारण संचालकों को आरटीओ में धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा रहा है। टैक्सी संचालकों के आक्रोश को देखते हुए आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने वार्ता के लिए बुलाया। नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। इस मौके पर अध्यक्ष गौरव, युवराज ठाकुर, सलमान, आशीष बाधवा, राहुल मौर्य, नीरज मित्तल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।