उत्तराखंड की 4000 छात्राओं को टाटा में एप्रेंटिस का मौका
टाटा ग्रुप उत्तराखंड की हाई स्कूल, इंटर और आईटीआई कर चुकी चार हजार छात्राओं को एप्रेंटिस कराएगा। इसके तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि और बाद में नौकरी के अवसर मिलेंगे। टाटा के कर्नाटक और तमिलनाडु...
टाटा की ओर से राज्य सरकार को भेजा पत्र, 10 वीं, 12 वीं समेत आईटीआई वालों के लिए अवसर तमिलनाडु के होसुर एवं कर्नाटक के कोलार स्थित टाटा प्लांट्स के लिए होनी है नियुक्ति
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
टाटा ग्रुप उत्तराखंड की हाई स्कूल, इंटर और आईटीआई कर चुकी चार हजार छात्राओं को एप्रेंटिस कराएगा। इसके बदले छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बाद में टाटा ग्रुप में ही नौकरी के भी अवसर प्रदान किए जाएंगे। टाटा ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय की ओर से राज्य सरकार को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है।
सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि टाटा ग्रुप ने राज्य की चार हजार छात्राओं को एप्रेंटिस कराने की योजना पर सहमति जताई है। इसके तहत हाई स्कूल, इंटर और आईटीआई पासआउट छात्राओं का चयन किया जाएगा। राज्य सरकार छात्राओं के चयन में टाटा ग्रुप को सहायता प्रदान करेगी। जिन छात्राओं को टाटा ग्रुप ने एप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा उन्हें एप्रेंटिसशिप के बदले प्रतिमाह 12 हजार से 13 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही एप्रेंटिस के बाद इन छात्राओं को राजगार के अवसर भी दिए जाएंगे। टाटा की ओर से राज्य सरकार को भेजे गए पत्र के अनुसार टाटा के कर्नाटक स्थित प्लांट में एनपीएस एवं एनएटीएस कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही राज्य में स्क्रीनिंग और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए होगा चयन
टाटा की ओर से राज्य सरकार को भेजे गए पत्र के अनुसार एनपीएस एवं एनएटीएस कार्यक्रम के छात्राओं का चयन होसुर, तमिलनाडु और कोलार कर्नाटक स्थित प्लांट्स के लिए किया जाएगा।
इनको मिलेगा मौका
एमपीएस के लिए अहर्ता कक्षा 10 उत्तीर्ण अथवा 12 रखी गई है। जबकि एनएटीएस के लिए कक्षा 10, कक्षा 12 व आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है। नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, और साइको डाइग्नोस्टिक टेस्ट से गुजरना होगा।
चयन के बाद इन युवाओं को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। युवाओं को वेतन के साथ ही रहने, खाने एवं आने जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।