Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSuraj Seva Dal Protests Against Rising Electricity Prices and Smart Meters in Kishan Nagar

स्मार्ट मीटर को महंगी बिजली के विरोध में सुराज दल ने किया प्रदर्शन

सुराज सेवा दल ने किशननगर चौक में स्मार्ट मीटर और बढ़ती बिजली की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूपीसीएल के एमडी का पुतला फूंका, आरोप लगाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 17 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर को महंगी बिजली के विरोध में सुराज दल ने किया प्रदर्शन

सुराज सेवा दल ने स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली के दामों के विरोध में किशननगर चौक में प्रदर्शन किया और यूपीसीएल के एमडी का पुतला फूंका। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यूपीसीएल में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसका भुगतान आम उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। लगातार बिजली के दाम बढ़ रहे हैं। स्मार्ट मीटर दूरगामी समय में बिजली विभाग का निजीकरण करने की शुरूआत है। यूपीसीएल एमडी आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। सचिव ऊर्जा अपने बयान में कह रहे हैं कि यह मीटर प्रीपेड स्मार्ट मीटर है वहीं यूपीसीएल एमडी कह रहे हैं कि ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जबरन पहले स्मार्ट मीटर लगावाएगी फिर ऊर्जा निगम का निजीकरण करते हुए इसे निजी कंपनी को सौंप देगी। पोस्टपेड करते हुए बिजली के दाम चरम सीमा तक पहुंच जाएंगे। ये मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं का शोषण है। जिसे सुराज सेवा दल स्वीकार नहीं करेगा। यदि मीटर बदलने हैं तो शुरूआत उद्योगपतियों और फैक्ट्रियों से की जाए। प्रदर्शन करने वालों में कमल धामी, हिमांशु धामी, विजेन्द्र कुणाल, कुरबान, मेहरबान, अमन, संजय, आरसी पाल, कावेरी, निधि, नीतू, गीता ठाकुर, सुचेता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें