Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनStudent Unrest Erupts in Assam After Court s Response on Election Inability

चुनाव ना कराने के फैसले के बाद छात्रों में रोष

असम में छात्रसंघ चुनावों की असमर्थता पर हाईकोर्ट के जवाब के बाद छात्र संगठनों में रोष फैल गया है। डीएवी कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया और कॉलेज बंद कर दिया। उन्होंने सरकार पर चुनाव ना कराने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 24 Oct 2024 05:42 PM
share Share

छात्रसंघ चुनावों कराने पर असमर्थता के सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब के बाद तमाम छात्र संगठनों में रोष है। फैसला आने के बाद गुरुवार को छात्रों ने डीएवी कालेज में हंगाामा किया और कालेज बंद करा दिया। बाद में वे वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार पर चुनाव ना कराने की मंशा का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई कदम ना उठाया जो प्रदेश भर में छात्र आंदोलन होगा। सुबह जैसे ही छात्रों को हाईकोर्ट के फैसले की जानकारी मिली तो डीएवी में एबीवीवी और एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कालेज में हंगामा करते हुए मुख्य गेट बंद कर दिया। जिससे बड़ी संख्या में छात्र कालेज के बाहर ही फंस गए। उनका आरोप था सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर गंभीर नहीं थी।अगर होती तो आज ये नौबत नहीं आती। एबीवीपी के छात्र नेता ऋषभ मल्होत्रा और एनएसयूआई के छात्र नेता हरीश जोशी ने कहा कि सरकार को इस मामले में जल्द कोई कदम उठाकर चुनाव करवाने होंगे। नहीं हो प्रदेश भर के कालेजों के छात्र सड़कों पर आ जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें