Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsStudent Preeti Tapali Represents School in PM Modi s Exam Discussion Program

दून की छात्रा ने पीएम के परीक्षा पर चर्चा में लिया हिस्सा

फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा प्रीति तपाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रीति बेहद गरीब परिवार से है और उसके पिता मजदूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 13 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on

फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज की 11 वीं की छात्रा प्रीति तपाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्रा की इस उपलब्धि से शिक्षा विभाग और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्रिंसिपल मोना बाली ने बताया कि प्रीति तपाली ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत रविवार 12 जनवरी को नई दिल्ली में हुए क्यूरेटेड गतिविधियों के प्रथम सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि छात्रा का रैंडम चयन सभी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। छात्रा बेहद गरीब परिवार से है और उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। जबकि मां घरों में साफ- सफाई का कार्य करती है। इसके बावजूद उसने अपने हुनर से सभी को प्रभावित किया है।

उनको डीजी शिक्षा झरना कमठान,परीक्षा पर चर्चा के नोडल अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार डौंडियाल और एससीईआरटी के राज्य समन्वयक व प्रवक्ता सुनील भट्ट ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें