कोटेश्वर ऋषिकेश 400 केवी लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस
पॉवर ट्रांसमिशन लाइन सिस्टम होगा मजबूत देहरादून, मुख्य संवाददाता। कोटेश्वर ऋषिकेश 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन
पॉवर ट्रांसमिशन लाइन सिस्टम होगा मजबूत देहरादून, मुख्य संवाददाता।
कोटेश्वर ऋषिकेश 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। क्लीयरेंस मिलने से अब 400 केवी लाइन का निर्माण शुरू होगा। इस लाइन का निर्माण टाटा की ओर से किया जाना है।
इस लाइन के लिए टिहरी नरेंद्रनगर और देहरादून वन प्रभाग के कुल 103.48 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। यह ट्रांसमिशन लाइन कोटेश्वर पुलिंग स्टेशन से ऋषिकेश सब स्टेशन तक स्थापित होगी। टिहरी बांध से मिलने वाली बिजली के लिए ट्रांसमिशन लाइन सिस्टम और मजबूत होगा। राज्य में लोड शेडिंग काफी हद तक कम हो जाएगा। निर्माण करने वाली कंपनी ही 25 साल तक अनुरक्षण का भी काम करेगी। राज्य सरकार का किसी भी तरह का कोई पैसा खर्च नहीं होगा। राज्य के पास ट्रांसमिशन लाइन का एक वैकल्पिक विकल्प मौजूद रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।