Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSTF Arrests Drug Supplier with 1 20 kg Charas Heading to Prayagraj Kumbh Mela

कुंभ मेले में चरस बेचने जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

प्रयागराज कुंभ मेले में चरस की सप्लाई कर रहे एक व्यक्ति को एसटीएफ ने ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.20 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत 06 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी ने कबूल किया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 3 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज कुंभ मेले में चरस की सप्लाई करने जा रहे एक व्यक्ति को एसटीएफ ने ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.20 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर शुक्रवार को बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत प्रदेशभर में एसटीएफ की टीमें कड़ी निगरानी कर रही हैं। इस क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में बाजपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें दोराहा बाजपुर रोड के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपनी पहचान जयनाथ पुत्र मिलाकसेन निवासी सैद नगर रामपुर के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लाया था। जिसको वो प्रयागराज कुंभ मेले में बेचने जा रहा था। उसने बताया कि वो लंबे समय से चरस की सप्लाई कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें