निगम कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते का आदेश जारी
एक जनवरी से राज्य निगम कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलेगा। पेंशनर्स और पांचवे-छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का भी डीए बढ़ाया गया है। सचिव विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी...
एक जनवरी से मिलेगा बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ पांचवा और छठा वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का भी डीए बढ़ा
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
राज्य के निगम कर्मचारियों को एक जनवरी से बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। सार्वजनिक उद्यम विभाग की ओर से मंगलवार को विधिवत आदेश जारी किए गए। कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स और पांचवा, छठा वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया गया।
सचिव विनय शंकर पांडेय की ओर से विधिवत आदेश जारी किया गया। एक जनवरी से महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। अब निगम बोर्ड अब अपने स्तर पर अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला लेंगे। कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स का भी डीए चार प्रतिशत बढ़ाया गया। पांचवा वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का डीए एक जनवरी 2024 से 427 प्रतिशत से बढ़ा कर 443 प्रतिशत किया गया। छठा वेतन प्राप्त करने वालों का डीए 230 प्रतिशत से बढ़ा कर 239 प्रतिशत किया गया।
राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने कहा कि निगम कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम धामी के स्तर से आदेश जारी किए जाने के बाद कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ मिल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।