धर्म संघर्ष से मुकाबले की शक्ति देता है: सुधांशु
देहरादून के आनंद देव लोक आश्रम में आचार्य महेश शर्मा के सानिध्य में हवन और सत्संग का आयोजन हुआ। संत सुधांशु महाराज ने धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। भजन गायकों ने भक्ति गीत गाकर माहौल को भावुक किया।...
देहरादून, विश्व जागृति मिशन देहरादून मंडल के अपर तुनवाला स्थित आनंद देव लोक आश्रम में आचार्य महेश शर्मा के पावन सानिध्य में हवन एवम सत्संग किया गया। इस अवसर पर वीडियो प्रोजेक्टर से प्रवचन करते हुए संत सुधांशु महाराज ने कहा धर्म हमें संघर्षों से मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करता है। इससे पूर्व भजन गायक प्रेम भाटिया, सुरेंद्र वागला, सुषमा भाटिया, गीता भाटिया, अनुराधा शर्मा, रंजना खत्री ने भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। आरती के पश्चात भंडारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान सुधीर शर्मा, महामंत्री प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चड्ढा, वीरेंद्र सिंह नेगी, शशि नेगी, शौर्य नेगी, कैलाश चंद जायसवाल, गंभीर सिंह पंवार, उपेंद्र डंगवाल, शशि डंगवाल, सुमन टंडन, बलबीर सिंह कैंतुरा, प्रवीण वर्मा, पूनम सोनी, विजेंद्र सिंह वालिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।