Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनSpiritual Gathering at Anand Dev Lok Ashram in Dehradun

अपर तुनवाला आनंद देव लोक आश्रम में हवन सत्संग

देहरादून में आनंद देव लोक आश्रम में आचार्य महेश शर्मा के सानिध्य में हवन और सत्संग का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान नवीन और संगीता मेंहदीरत्ता ने ज्योत प्रज्वलित की। संत सुधांशु महाराज ने धर्म के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 17 Nov 2024 05:37 PM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व जागृति मिशन के अपर तुनवाला स्थित आनंद देव लोक आश्रम में आचार्य महेश शर्मा के पावन सानिध्य में हवन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान नवीन मेंहदीरत्ता, संगीता मेंहदीरत्ता ने पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर सत्संग का शुभारम्भ किया।

संत सुधांशु महाराज ने वीडियो प्रोजेक्टर से प्रवचन में कहा, धर्म का पौधा सुरक्षित रखना ही वास्तविक धर्म है l हमारे हरेक कर्म में सत्कर्म होना चाहिए l भजन गायकों सुषमा भाटिया, अनुराधा शर्मा, गीता भाटिया ने भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया l आरती के पश्चात भंडारा हुआ। प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया सतगुरु सुधांशु महाराज के पावन सानिध्य में द्वारिका गुजरात में श्री कृष्ण ध्यान साधना शिविर में देहरादून के भक्त भी 24 नवंबर को जा रहे है l इसलिए दो रविवार को सत्संग का विश्राम रहेगा। इस अवसर पर प्रधान सुधीर शर्मा, महामंत्री प्रेम भाटिया, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा, अश्वनी खुराना, जगदीश पोखरियाल, सीमा आनंद सिंह, किरण गेरा, उषा चड्ढा, कमला नवानी, राजेंद्र सिंह सोलंकी मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें