एमबीबीएस की सीटें भरने को स्पेशल काउंसलिंग
नीट यूजी की चार राउंड की काउंसलिंग के बाद एमबीबीएस की 11 सीटें खाली हैं। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा स्पेशल राउंड 25 से 29 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। अंतिम दाखिले की तिथि 5 दिसंबर है।...
नीट यूजी की चार राउंड की काउंसलिंग के बाद भी एमबीबीएस की 11 सीट खाली है। एक सीट मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की भी है। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर सेअब स्पेशल राउंड आयोजित किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय जुयाल के अनुसार मेडिकल काउंसलिंग कमेंटी ने नोटिफिकेशन जारी कर काउंसलिंग के स्पेशल राउंड की घोषणा की है।जिसके तहत राज्य में 25 से 29 नवंबर के बीच स्पेशल राउंड आयोजित होगा।जबकि दाखिले की अंतिम तिथि पांच दिसंबर निर्धारित है।राज्य के तीन मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की ग्यारह सीट रिक्त हैं।जिनमे एसजीआरआर मेडिकल कालेज में आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की पांच व एनआरआई कोटा की तीन सीट है।गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की दो सीट हैं।वहीं अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में भी एक सीट रिक्त है।ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।