Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनSolar Company Executive Accused of Embezzling 3 83 Lakh from Clients in Dehradun

सोलर कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने ग्राहकों के 3.83 लाख रुपये हड़पे

देहरादून में एक सोलर कंपनी के संचालक सूरज कोठियाल ने अपने सेल्स एग्जीक्यूटिव अंकित पंवार के खिलाफ 3.83 लाख रुपये की गबन का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पंवार ने तीन महीनों में 13 ग्राहकों से रकम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 23 Nov 2024 06:05 PM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सोलर कंपनी के फर्म संचालक ने अपने सेल्स एग्जीक्यूटिव के खिलाफ ग्राहकों की रकम गबन के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते अप्रैल, मई और जून महीने में 13 ग्राहकों के 3.83 लाख रुपये गबन किया गया। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बंजारावाला निवासी सूरज कोठियाल सोलर फर्म चलाते हैं। उन्होंने अंकित पंवार निवासी मख्याली, मुजफ्फरनगर, यूपी को सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में नियुक्त किया हुआ था। आरोप है कि अंकित पंवार ने तीन महीनों 13 ग्राहकों से नकद और ऑनलाइन पेमेंट को अपने व्यक्तिगत खाते में डाल लिया और कंपनी को इसकी कोई जानकारी नहीं दी। ग्राहकों के शिकायत करने पर इसका पता लगा। सूरज कोठियाल ने शिकायत में कहा कि जब गबन का पता चला तो अंकित पंवार से संपर्क करने की कोशिश की गई। उसने पेमेंट लौटाने में टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने कंपनी आना बंद कर दिया और अब न तो फोन उठाता है, न ही पैसे लौटाने को तैयार है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें