एसजेवीएन राज्य में करेगी तीन हजार करोड का निवेश
एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने जीएमएस रोड पर 8.64 करोड रूपये लागत के क्षेत्रीय कार्यालय भवन परिसर का शिलान्यास किया। भवन दो साल में बनकर तैयार होगा। उन्होने सीएम से हुई मुलाकात...
एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने जीएमएस रोड पर 8.64 करोड रूपये लागत के क्षेत्रीय कार्यालय भवन परिसर का शिलान्यास किया। भवन दो साल में बनकर तैयार होगा। उन्होने सीएम से हुई मुलाकात में बताया कि निगम राज्य में करीब तीन हजार तीन सौ छियालीस करोड रुपये का निवेश करेगा।
एमडी शर्मा ने बताया कि एनजेवीएनएल लिमिटेड द्वारा राज्य में आवंटित परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राज्य को 43 मेगावाट के बराबर 16.4 करोड यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी। राज्य में परियोजनाओं का पुनर्वास व पुर्नव्यवस्थापन प्लान 77 करोड रुपये रखा गया है। एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से भी मुलाकात की और उनके साथ परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति पर चर्चा की। निगम की परियोजना निर्माण पर राज्य द्वारा किए जा रहे सहयोग पर एमडी ने आभार भी जताया। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले की टोंस नदी पर प्रस्तावित साठ मेगावाट की नैटवाड़-मोरी जल विद्युत परियोजना का सिविल कार्य शुरू हो चुका है। अगले 45 माह में यह परियोजना पूरी कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।