Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनSilver in Shabad singing Pankaj tops in speech competition

शबद गायन में रजत, भाषण प्रतियोगिता में पंकज रहे अव्वल

गुरुनानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज में हुई भाषण,शबद गायन प्रतियोगिता

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 30 Nov 2019 06:16 PM
share Share

गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम

गुरुनानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज में हुई भाषण,शबद गायन प्रतियोगिता

देहरादून। हमारे संवाददाता।

गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चुक्खुवाला स्थित गुरुनानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज में आयोजित शबद गायन प्रतियोगिता में रजत और भाषण प्रतियोगिता में पंकज ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

शनिवार को स्कूल परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ अरदास के साथ शुरू हुआ। इसके बाद हुई भाषण प्रतियोगिता में पंकज, शबद गायन में रजत, भाषण पंकज और पंजाबी निबंध प्रतियोगिता में आकाश पहले स्थान पर रहे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने स्कूल के गरीब 100 छात्रों को स्वेटर वितरित किए। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता सुमनलता वर्मा, सरदार अमरीक सिंह, कामना डिमरी, सुरेंद्र कुमार सहगल, राजकिशोर सिंह, हरप्रीत कौर, डा. वंदना खंडूरी, रवजीत कौर, राजेश सिंह सोलंकी, कल्पना बसंल मंजू सेमवाल, राखी बिष्ट, डा. नम्रता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें