Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsShri Shyam Sundar Temple Celebrates Kartik Month with Morning Procession

श्री श्याम सुंदर मंदिर से निकली प्रभात फेरी

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर, पटेल नगर में कार्तिक मास की प्रभात फेरी मंगलवार सुबह पांच बजे शुरू हुई। अशोक सचदेवा और उषा सचदेवा ने पूजा अर्चना की। भजन गायक तेजेन्द्र हरजाई और अन्य कलाकारों ने भक्ति गीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 5 Nov 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर से कार्तिक मास की प्रभात फेरी का शुभारम्भ मंगलवार सुबह पांच बजे अशोक सचदेवा एवं उषा सचदेवा ने परिवार सहित धर्म ध्वज की पूजा अर्चना कर किया l भजन गायक तेजेन्द्र हरजाई, प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चड्ढा, गोविन्द मोहन, चंद्र मोहन आनंद, सुरेंद्र वागला, पिंकी अग्रवाल, गीतू बत्रा, मिनी जायसवाल ने कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म मुझे सतगुरु तेरा प्यार मिला। ओम नमो शिवाय बोलो, हमको भव से पर कर दो राधा रानी, सुबह सुबह लो शिव का नाम शिव आयेंगे तेरे काम, आदि मधुर सुनाकर भाव विभोर कर दिया l प्रभात मन्दिर की परिक्रमा करते हुए पूर्वी पटेल नगर, राम लीला मैदान, सहारनपुर रोड, शिव कालोनी, गुरु रोड होते हुए मंदिर में संपन्न हुई।

प्रभात फेरी में प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविन्द मोहन, ओम प्रकाश सूरी, यशपाल मग्गो, वीरेंद्र डोभाल, गौरव कोहली, सुनील सचदेवा, डाली रानी, अलका अरोड़ा, उर्मिला रावत, कमलेश लाम्बा, सुदेश आनंद, राजू भारद्वाज, कोमल हरजाई, गुलशन नंदा, रजनी मेहता, रेखा टुटेजा, कमलेश सूरी आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें