श्री महाकाल सेवा समिति चला रही रक्तदान की मुहिम
श्री महाकाल सेवा समिति पिछले पांच साल से रक्तदान की मुहिम चला रही है। शुक्रवार को अध्यक्ष रोशन राणा ने अस्पताल में मरीज को रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी है और अस्पतालों में रक्त की...
श्री महाकाल सेवा समिति पिछले पांच साल से रक्तदान को लेकर मुहिम चलाती आ रही है। वह लोगों को न सिर्फ जागरूक कर रही है, बल्कि समिति के पदाधिकारी और सदस्य जरूरत पड़ने स्वयं रक्तदान के लिए भी पहुंचते हैं। शुक्रवार को श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती एक मरीज को प्लेटलेट्स और खून की जरूरत होने की सूचना मिली। जिस पर वह स्वयं अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्लेटलेट्स/रक्तदान किया। रोशन राणा ने बताया कि लोगों में रक्तदान को लेकर अभी जागरूकता की कमी है, जबकि अस्पतालों में रक्तदान के अभाव में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है। उन्होंने बताया कि महाकाल सेवा समिति लगातार रक्तदान शिविर भी आयोजित करती आ रही है। इस बार 23वां रक्तदान शिविर 15 दिसंबर को गुरुराम राय झंडा साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इसमें बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।