दून में पहलगाम घटना को लेकर गम और गुस्सा
शिव सेना ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने भी इस...

पहलगाम में मंगलवार को हुए आंतकी हमले के विरोध में शिव सेना ने दून के बुद्धचौक जिला प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। देहरादून महानगर प्रमुख कमल शर्मा ने बताया कि जिस तरह श्रीनगर के पहलगाम में सिर्फ एक समुदाय को टारगेट किया गया। हाथ पर कलावा देखकर गोली मारी गई। पेंट तक उतार दी गई। यह आतंकवाद का घिनौना रुप है। शिवसेना इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है। मौके पर उप प्रमुख सौरभ नेगी, जिला उप प्रमुख मुकेश कुमार रावत, जिला संगठन सचिव सिद्धेश राणा, जिला सचिव सूरज रावत, जिला सचिव नितिन रावत, जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव, जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा, रोहित राजपूत, विशाल थापा मौजूद रहे।
बाल आयोग अध्यक्ष ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
देहरादून, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। गीता खन्ना ने कहा कि इस बर्बर घटना में निर्दोष नागरिकों की जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। आतंकवादी हमारे दिलों-दिमाग में डर और असुरक्षा का भाव बैठाना चाहते हैं। वे विकसित भारत की सकारात्मक छवि को धूमिल करना चाहते हैं। सभी एकजुट होकर इस चुनौती का दृढ़ता से सामना कर आंतकवाद को मुंहतोड़ जवाब दें।
गढ़ी कैंट में दी श्रद्धाजंलि
देहरादून, पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को बुधवार को गढ़ी कैंट स्थित आजीविका एजुकेशन में नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी गई। आध्यात्मिक गुरु योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है अभी नहीं तो कभी नहीं के संकल्प के साथ ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की जाए कि आतंक का जड़ से खात्मा हो जाए। पहलगाम के हत्यारों को पाक में घुस कर मारो गद्दारों कोअभी नहीं तो कभी नहीं, देश मांगे सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक.., लिखी पट्टियां हाथ में लेकर लोग खड़े थे। इस अवसर पर एजुकेशन के डायरेक्टर अजीव विजय, प्रधानाचार्य नीलम विजय, विद्यालय की शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।