स्वास्थ्य शिवर में जांचकर दवा भी बांटी
ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने कैमल बैक रोड पर सीनियर डे केयर सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। ग्राफिक एरा हास्पिटल के सहयोग से 90 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया। इसमें...
ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयरए एसोसिएशन की ओर से सीनियर डे केयर सेंटर कैमल बैक रोड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा हास्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में सामान्य रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, हडडी रोग आदि के रोगियों का परीक्षण किया गया। सीनियर डे केयर सेंटर कैमल बैक में लगाए गये स्वास्थ्य शिविर में 90 से अधिक विभिन्न रोगों के रोगियों का परीक्षण किया गया। वहीं, रोगियों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वैभव उनियाल, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा.यूकेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हर्षिता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. गुरदीप ने रोगियों का परीक्षण किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एएस खुल्लर, जीएस मनचंदा, जीके गुप्ता, हर्षदा वोहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।