निकाय चुनाव के लिए कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान कर्मचारियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 437 मतदान पार्टी के 1748 कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्हें सैद्धांतिक और मतपेटी का प्रशिक्षण दिया गया।...
निकाय चुनाव के अंतर्गत शुक्रवार को मतदान में तैनात कर्मचारियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें 437 मतदान पार्टी के करीब 1748 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इन सभी को सैद्धांतिक और मतपेटी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी व्यवस्था के नोडल अधिकारी व उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन कुड़ियाल, नितिन कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग की। इस दौरान मैनेजमेंट कर्मचारियों में कार्यदेशक रवींद्र सिंह सोलंकी, विजय सिंह बिष्ट, संजय डोभाल, कलपेंद्र सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह, स्वराज सिंह, भूपेश पुरोहित, दीपक कुमार, दीपेन्द्र रावत, पवन कुमार, बृजपाल, अनवर अली, केदार, गोविंद सिंह, अर्जुन रावत, भरत रावत, हेमंत कुमार, भूपेंद्र, प्रताप, महेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, दीपक, सुभाष चंद्र मौर्या आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।