मसूरी नगर पालिका कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने निदेशक शहरी विकास से मिलकर मसूरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को बताया। उन्होंने मांग की कि सफाई नायकों के पद स्थायी किए जाएं, कर्मचारियों को समान...

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के लोगों ने निदेशक शहरी विकास से मिलकर मसूरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निराकरण की मांग की है। प्रदेश संरक्षक सुशील राठी और प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने पालिका में खाली पड़े सफाई नायकों के पदों पर प्रभारी सुपरवाइजरों का स्थायीकरण करने, कर्मचारियों को समान वेतन देने, स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को संविदा कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। इस मौके पर महामंत्री रामपाल भारती, सुरेश यादव, रामपाल सिंह भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।