सेमुएल चद्र राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में रैफरी चयनित
सेंट लारेंस हाई स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक सेमुएल चंद्र का चयन ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में रैफरी के रूप में हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 अप्रैल तक आयोजित होगी, जिसमें आठ...

सेंट लारेंस हाई स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक सेमुएल चंद्र का ग्वालियर मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर रैफरी प्रतिभाग करेंगे, यह मसूरी के लिए गौरव की बात है। आगामी 23 अप्रैल से 26 अपै्रल तक ग्वालियर मध्य प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेई टेकनिकल सेंटर के स्टेडियम में होने वाली पारसील राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में में मसूरी के सेंट लारेंस हाई स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक सेमुएल चंद्र का टैकनिकल ऑफिशियल के रूप में चयन किया गया है। प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों की फुटबाल टीमें प्रतिभाग करेंगी। उक्त प्रतियोगिता आईबीएफएफ के द्वारा आयोजित की जा रही है। सेमुएल चद्र की इस उपलब्धि पर सेंट लारेंस हाई स्कूल में खुशी की लहर है वहीं शहर के खेल प्रेमियों में भी उनकी इस उपलब्धि को मसूरी के लिए गौरव बताया है। मालूम हो कि सेमुएल चंद्र वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय रैफरी है तथा विदेशों में भी आयोजित प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।