सहसपुर एथलेटिक्स का ओवरऑल चैंपियन बना
शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहसपुर ने 162 अंक के साथ चैंपियन का खिताब जीता। मसूरी और विकासनगर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट...
शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वाधिक 162 अंकों के साथ सहसपुर ओवरऑल चैंपियन बना। मसूरी 149 अंक लेकर दूसरे, विकासनगर 133 अंकों के साथ तीसरा स्थान पर रहा। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में गुरुवार फाइनल खेले गए। अंडर-19 बालक वर्ग की क्रॉस कंट्री में चकराता ने पहला, मसूरी ने दूसरा और ऋषिकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर हर्डल्स में सहसपुर के शिवम, रायपुर के प्रियांशु मनवाल और मसूरी अभिषेक सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान कब्जाया। 200 मीटर में चकराता के सुजल पहले, सहसपुर के केशव दूसरे, ऋषिकेश के प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। चार गुणा 400 मीटर रिले में ऋषिकेश ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की 400 मीटर हर्डल्स में मसूरी की आयुषी ने प्रथम, डोईवाला की विशु ने द्वितीय, डोईवाला की शीतल ने तृतीय रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग 400 मीटर हर्डल्स में मसूरी के पीयूष, सहसपुर के नितिन, विकासनगर के अभिषेक ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में नगर क्षेत्र देहरादून के सुधांशु पहले, ऋषिकेश के आशीष दूसरे और विकासनगर के आजम तीसरे स्थान पर रहे। चार गुणा 400 मीटर रिले में सहसपुर अव्वल रहा। बालिका वर्ग की 400 मीटर हर्डल्स रायपुर की श्रेया ने पहला और रुबीना ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में ऋषिकेश की स्नेहा ने प्रथम, डोईवाला की साक्षी ने द्वितीय और विकासनगर की शावरी ने तृतीय स्थान कब्जाया। अंडर-14 बालक वर्ग की शॉटपुट थ्रो में सहसपुर के निकाइल पहले, विकासनगर के अयान दूसरे और श्लोक तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में ऋषिकेश के पावन यादव ने पहला, विकासनगर के मयंक ने दूसरा और अंशु सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की लांग जंप में चकराता की अनीता ने प्रथम, डोईवाला की सुजाना ने द्वितीय और चकराता की किरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में विकासनगर की अनुप्रिया पहले, कालसी की प्रियांशी तोमर दूसरे और चकराता की किरण तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 वर्ग में पवन यादव और अंडर-19 वर्ग में इकरा चैंपियन ऑफ चैंपियन रहे। मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत, राइंका भगवानपुर के प्रधानाचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई, रविंद्र रावत, अरविंद सुयाल, एसडीएस रावत, रोहित नेगी, प्रमोद रावत,जितेंद्र सिंह, अजय नैथानी, गोपाल कठैत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।