Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRTO Office Crowded After Two Days Closure Long Waits for Driving Licenses

आरटीओ में डीएल बनाने के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार

आरटीओ ऑफिस मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद खुला, जहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ऑनलाइन सर्वर की स्लो स्पीड ने भी दिक्कतें बढ़ाईं। ई लॉबी में लंबी कतारें थीं और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 7 Jan 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on

दो दिन बाद खुले आरटीओ ऑफिस में मंगलवार को भीड़ रही। यहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदकों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। ऑनलाइन सर्वर स्लो चलने से भी दिक्कत आई। आरटीओ दफ्तर रविवार और सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुला। सुबह से ही विभाग की ऑनलाइन बेवसाइट स्लो चल रही थी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को हुई। ई लॉबी दिनभर आवेदकों से पैक रही। यहां स्क्रूटनी काउंटर पर लंबी लाइन रही। बायोमैट्रिक कक्ष की सभी सीटें फुल रही। ऑनलाइन टेस्ट के लिए भी इंतजार करना पड़ा। भीड़ के चलते टोकट सिस्टम लागू करना पड़ा। खुद एआरटीओ प्रशासन नवीन सिंह ई लॉबी में डटे रहे। डोईवाला से आए गोविंद सिंह ने बताया कि उनको लर्निंग डीएल बनाने में चार घंटे लगे। तीन घंटे में ई लॉबी के काम हो पाए। इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट हो पाया। इधर, एआरटीओ प्रशासन नवीन सिंह ने बताया कि दफ्तर दो बाद खुला है, जिस कारण भीड़ रही। सर्वर में थोड़ी दिक्कत आई है। फिर भी शाम तक सभी के काम हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें