ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को देंगे प्रशिक्षण
संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने जोमेटो, स्विगी और ब्लिंकिट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दून में लगभग दो हजार डिलीवरी ब्वॉय काम कर रहे हैं। आरटीओ ने सभी कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण...
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने सोमवार को जोमेटो, स्विगी और ब्लिंकिट ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कंपनी पदाधिकारियों ने बताया कि दून में करीब दो हजार डिलीवरी ब्वॉय कार्यरत हैं। आरटीओ ने समस्त कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। जनवरी माह से सौ-सौ के बैच को ट्रेनिंग करवाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगा हैल्मेट पहनें, रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट पहनें, ओवरस्पीड वाहन नहीं चलाएं, सही दिशा में वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि रात बारह बजे तक सेवाएं समाप्त हो जानी चाहिए। बैठक में जोमेटो से अमन घिल्डियाल, स्विगी से सतेन्द्र सिंह, ब्लिंकिट कंपनी से भरत सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।