Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRTO Conducts Crackdown on Unauthorized Vikram Vehicles in City
नियम उल्लंघन पर 95 विक्रम वाहनों का चालान, पांच सीज
आरटीओ की टीमों ने सोमवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 95 विक्रम वाहनों का चालान किया गया और 5 वाहनों को सीज किया गया। आरटीओ ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 23 Dec 2024 07:10 PM
आरटीओ की टीमों ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि टीमों ने 95 विक्रम वाहनों का चालान किया और पांच विक्रम वाहन सीज किए। अधिकारी ने बताया कि आरटीओ की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में अनाधिकृत रूप से संचालित विक्रम टैंपो वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।