Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRobbery in Patel Nagar Thieves Break into House and Steal Jewelry and Cash

बंद घर से जेवर और नकदी चोरी

पटेलनगर क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर में सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवर और चार हजार रुपये की नकदी चुरा ली। घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 14 Dec 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

पटेलनगर क्षेत्र में चोरों ने बंद घर में सेंधमारी कर जेवर और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के अनुसार मनोहर लाल गंगवार निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि वो कुछ दिन पहले परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे। कुछ दिन बाद लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर पूरी तरह से खंगाला था। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर और चार हजार रुपये की नकदी ले गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें