Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRoadways Launches Bus Services from Dehradun to Prayagraj for Maha Kumbh

प्रयागराज के लिए रेडवेज की दो बस सेवाएं शुरू

रोडवेज ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए दो नई बस सेवाएं शुरू की हैं। एक साधारण और एक वॉल्वो बस सेवा का शुभारंभ प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 10 Jan 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on

रोडवेज ने महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए दो बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। बस सेवाओं का शुभारंभ रोडवेज की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने किया। इसमें एक साधारण और एक वॉल्वो बस सेवा है। साधारण बस सेवा सुबह दस बजे देहरादून से रवाना हुई। पहले दिन करीब दस यात्री इस बस में सवार हुए। बस का किराया देहरादून से प्रयागराज का 1160 रुपये प्रति यात्री है। जबकि वॉल्वो सेवा शाम पांच बजे रवाना हुई। इसका किराया 2279 रुपये प्रति यात्री है। महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने बताया कि बस सेवाएं रोजाना चलेंगी। इससे प्रयागराज आवाजाही करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। डीएजीएम संचालक पूजा केहरा, डीजीएम विधि प्रदीप सती, मंडलीय प्रबंधक संचालन सुरेश चौहान, मंडलीय प्रबंधक तकनीकी जेके शर्मा, ग्रामीण डिपो के आरएम राजीव गुप्ता, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें