Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनRoadways Employees Union Demands Increased DA Amidst Delay in Benefits

रोडवेज कर्मचारियों ने की डीए बढ़ाने की मांग

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग की है। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि सरकार ने 1 जनवरी से भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 फीसदी किया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 14 Nov 2024 03:38 PM
share Share

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। परिषद ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है। परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि सरकार ने एक जनवरी से महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि सभी विभागों में राज्य कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है। बताया कि निदेशक मंडल की 36वीं बोर्ड बैठक में बढ़े हुए भत्ते का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अगली बैठक की तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई। जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें