आरआईएमसी में प्रवेश को मांगे आवेदन
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) में कक्षा आठ में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 1 जून को होगी, जिसमें पास होने पर...
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज यानी आरआईएमसी में कक्षा आठ में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए परीक्षा एक जून को जीजीआईसी राजपुर रोड पर होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी 2026 को साढ़े 11 साल से 13 साल के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी कक्षा सात उत्तीर्ण या उसमें अध्ययनरत होना चाहिए। बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उनका चयन होगा।
आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र आरआईएमसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आइएन( www.rimc.gov.in) पर ऑनलाइन भुगतान करके भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिखकर ही आवेदन पत्र जमा करवाएं। जो कि मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी.) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आइएन पर संपर्क किया जा सकता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।