गोल्डन कार्ड का लाभ न मिलने पर पेंशनर्स नाराज
जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने प्राधिकरण पर बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। जल संस्थान
जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने प्राधिकरण पर बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता।
जल संस्थान के पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड सुविधा का लाभ न मिलने पर जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने नाराजगी जताई। पेंशनरों को परेशान करने का आरोप लगाया। स्वास्थ्य प्राधिकरण को पत्र लिख जल्द लाभ सुनिश्चित कराने की मांग की।
सोसाइटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ लेने को विकल्प दिए थे। इसके साथ ही कई बार आग्रह करने के बाद भी आयुष्मान कार्ड निरस्त नहीं किये जा रहे हैं। इसके कारण पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है।
कहा कि जिन पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, उन्हें अस्पतालों में सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पतालो में उपचार के दौरान कहा जा रहा है कि पेंशनर्स अपनी पेंशन स्लिप दिखाएं। कहा जा रहा है कि पेंशनर्स का अंशदान जमा नहीं है। पेंशनरों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। जबकि जल संस्थान पेंशनर्स का एकमुश्त अंशदान जमा किया जा चुका है। प्राधिकरण स्तर से पेंशनरों की जमा राशि को अपडेट किया गया है। जिन पेंशनरों ने अपने गोल्डन कार्ड के तहत इलाज करवाया है, उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावे पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के भुगतान में अनावश्यक देरी से पेंशनर्स को दिक्कत पेश आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।