गोल्डन कार्ड से ओपीडी में मिले इलाज
उत्तराखंड के सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण, निशुल्क ओपीडी, और विभागों के सहयोग पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने पेंशनरों से अनुभव साझा...
सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की नगर इकाई की बैठक सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने गोल्डन कार्ड की ओपीडी निशुल्क और 35 हजार पेंशनरों का फिर से गोल्डन कार्ड बनवाने, बिलों के भुगतान में विभागों के सहयोग करने समेत अन्य मांगें प्रमुखता से उठाई। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप सिंह रावत ने कहा कि पेंशनरो को अपने अनुभव साझा करने चाहिए। सभी को अपने घर समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनना चाहिए। उप शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेम लाल भारती ने पेंशनरों को संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर ने किया। इस दौरान विरेंद्र सिंह कृषाली, आरएस परिहार, रमेंद्र सिंह पुंडीर, कुसुम लता शर्मा, एमएस गुसाई, केडी शर्मा, रोशन सिंह,जबर सिंह पंवार, चंद्र प्रकाश, चंद्रमोहन उनियाल, मोहन सिंह रावत, सैयद, राहत अली, हरीश चन्द्र, चमन राजपूत, विक्रम चौहान, श्रद्धानंद उनियाल, डीके गौड़, चतर सिंह पुंडीर, सुरेंद्र किमोठी, लाल बहादुर थापा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।