पेंशनर्स की मांगों का जल्द किया जाए निस्तारण
देहरादून में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में गोल्डन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। संरक्षक आरएस परिहार ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे नहीं...
देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की बैठक में आंदोलन तेज करने पर एकराय बनी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक आरएस परिहार ने कहा कि गोल्डन कार्ड से जुड़ी विसंगतियों को दूर नहीं किया जा रहा है। न ही शासन स्तर से दिए गए आश्वासनों को अभी तक पूरा किया गया है। इसे लेकर पेंशनर्स में नाराजगी है। जल्द गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर न होने पर आंदोलन तय है। बैठक में महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर, केडी शर्मा, रोशन सिंह, चंद्रप्रकाश, एमएस गुसाईं, आरएस बिरोरिया, मोहन सिंह रावत, श्रद्धानंद उनियाल, बीएल कोहली, श्याम जी यादव, शोभा पांडेय, पार्वती जोशी, पुष्पा गुसाईं, चतर सिंह, एनएस वर्मा, दिनेश रतूड़ी, दिनेश मुलासी, सैय्यद अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।