पेंशनरों को फ्री ओपीडी की सुविधा देने की सीएम से मांग
सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सभी पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड और फ्री ओपीडी की सुविधा देने की मांग की। संगठन ने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए कई बार...
सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने सभी पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता।
सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने पेंशनरों को फ्री ओपीडी की सुविधा देने की मांग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज जल्द सभी पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड से जोड़ने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के साथ ही संगठन की संघ भवन में बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव समेत स्वास्थ्य सचिव से कई दौर की वार्ता हो चुकी है। हर स्तर पर सिर्फ ठोस कार्रवाई का आश्वासन भर मिला, लेकिन ये आश्वासन आज तक पूरे नहीं हुए हैं। महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि न फ्री ओपीडी की सुविधा दी जा रही है। न ही गोल्डन कार्ड की सुविधा से छूटे 35 हजार पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड से जोड़ा जा रहा है।
बैठक में शिक्षा विभाग टिहरी में शिक्षक के उत्पीड़न पर विरोध जताया गया। रिटायरमेंट के 15 महीने बीतने के बाद भी पेंशन का निर्धारण नहीं किया जा रहा है। इससे परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा में कर्मचारियों के प्रकरण लंबित हैं। इस पर आक्रोश जताया गया। जल्द पेंशन निर्धारण की मांग की गई। बैठक में आरएस परिहार, सरदार रोशन सिंह, जबर सिंह पंवार, आरएस विरोरिया, चंद्रप्रकाश, मोहनसिंह रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।