Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRetired Government Pensioners Demand Golden Card Benefits for 35 000 Pensioners

सभी पेंशनर्स को दिया जाए गोल्डन कार्ड का लाभ

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने उठाई मांग 35 हजार पेंशनर्स को नहीं मिल सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखंड ने राज्य के सभी पेंशनर्स क

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 6 Jan 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने उठाई मांग 35 हजार पेंशनर्स को नहीं मिल रहा कैशलेश इलाज का लाभ

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखंड ने राज्य के सभी पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड का लाभ सुनिश्चित किए जाने की मांग की। कहा कि अभी भी 35 हजार पेंशनर्स गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। तमाम आश्वासनों के बावजूद अभी तक शासन की ओर से सभी पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड से जोड़े जाने का आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसा न होने से पेंशनर्स को दिक्कतें पेश आ रही हैं।

संगठन की परेड ग्राउंड में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि जल्द सभी पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ओपीडी में दवाई और जांच की निशुल्क व्यवस्था की जाए। गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित चिकित्सा प्रति पूर्ति बीजकों के भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। पेंशनरों के चिकित्सा प्रति पूर्ति बीजक आहरण एवं वितरण अधिकारी को न भेज कर, जहां पेंशन ले रहे हैं, वहीं के कोषाधिकारी को पेंशनर का आहरण वितरण अधिकारी बनाया जाए। 30 जून, 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक नोशनल वेतन वृद्धि मंजूर किए जाने की तारीख यूपी की तरह एक जनवरी 2006 की जाए।

बैठक में प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर, आरएस परिहार, एमएस गुसाईं, केडी शर्मा, कुसुम लता शर्मा, चन्द्र प्रकाश, मोहन सिंह रावत, जबर सिंह पंवार, आरएस विरोरिया, चन्द्र मोहन उनियाल, हृदय राम सेमवाल, दिलीप चन्द्र आर्य, सैयद राहत अली, शोभा पाण्डेय, शकुन्तला कण्डवाल, अनिता गोयल, जगदीश रतूडी, वीपी कण्डवाल, चतर सिंह पुन्डीर, बलराम कोली, दिनेश मलासी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें