Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनRetired employees demand revised pension benefits from Uttarakhand Jal Nigam

जल निगम निगम पेंशनर्स को मिले संशोधित पेंशन का लाभ

उत्तराखंड जल निगम सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 7 Aug 2024 11:45 AM
share Share

उत्तराखंड जल निगम सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तराखंड जल निगम सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशनर्स को संशोधित पेंशन का लाभ देने की मांग की। एमडी जल निगम रणवीर सिंह चौहान के साथ हुई वार्ता में पेंशनर्स ने समय पर ट्रेजरी से पेंशन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया।

एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश भंडारी ने कहा कि जल निगम पूर्व में सरकारी विभाग था। ऐसे में पेंशनर्स को एक्ट की धारा 37 की उपधारा(एक) के तहत राजकीय पेंशन धारकों की तरह ट्रेजरी से पेंशन भुगतान किया जाए। कहा कि राज्य कर्मियों की तरह केंद्र सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी 2016 से पूर्व रिटायर कर्मियों की पेंशन एक जनवरी 2016 से संशोधित की जाए। दो वर्ष से भी अधिक समय से इस प्रकरण को उलझा कर रखा गया है। तत्काल इसका निस्तारण किया जाए। यूपी से रिटायर हुए पेयजल कर्मियों को भी जल निगम का कर्मचारी मानते हुए सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए।

कहा कि पेंशनर्स के बकाया 64 करोड़ का तत्काल भुगतान किया जाए। विभिन्न मदों पर इस 64 करोड़ के बजट से पेंशनर्स को भुगतान होना है। इसी के साथ महंगाई भत्ते का लाभ देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। जल निगम मुख्यालय की संपत्ति को निजी हाथों में जाने से रोका जाए। एमडी जल निगम ने सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर किशनलाल, एमएस रावत, एसपीएस देवरा, हरिकृष्ण पेटवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें