सीवर का पानी खुले में छोड़ने पर रेस्टोरेंट और पब सील
मसूरी में राजपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट और पब को प्रशासन ने सील कर दिया है। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर कार्रवाई की गई, जिसमें खुली सड़कों पर सीवर और कीचन का पानी बहने की बात सामने आई थी। डीएम की...
मसूरी डायवर्जन के पास राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट और एक पब को प्रशासन की टीम सील कर दिया है। इसके साथ ही नगर पालिक एवं आपदा प्रबंधन ऐक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति भी की है। यह कार्रवाई कीचन और सीवर का पानी खुले में छोड़ने पर की गई। पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में हुए जनता दर्शन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने रेस्टोरेंट और पब के कीचन और सीवर का पानी सड़क पर बहने की शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने इसके साक्ष्य भी दिए। इस पर डीएम ने एसडीएम सदर कुमकुम जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की। मंगलवार को टीम मौके पर पहुंची तो शिकायत सही मिली। यहां काम्लेक्स में संचालित अम्मा रेस्टोरेंट और अजूरे बार के किचन एवं सीवर का पानी सड़क और खुले में बहता मिला। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट और पब को सील किया है। इसके साथ ही नगर पालिका अधिनियम एवं आपदा प्रबन्धन एक्ट में कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है। पब और रेस्टोरेंट स्वामी को निर्देश दिए गए कि जब तक सीवर और कीचन के पानी का ट्रीटमेंट नहीं होता है तब तक पब और रेस्टोरेंट बंद रहेगा। टीम में सहायक निदेशक एवं जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी, उपायुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।