बोले देहरादून: बंजारावाला में पुरानी सड़कें बदहाल, नई सड़कें भी बन गईं मुसीबत
बंजारावाला वार्ड में पिछले तीन साल से सीवर लाइन की खुदाई के कारण स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़कों की स्थिति बेहद खराब है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने...
शहर के बंजारावाला वार्ड में पिछले तीन साल से सीवर लाइन की खुदाई की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है। बार-बार खुदाई से खस्ताहाल मुख्य सड़कों पर चलना भी मुश्किल है। मुख्य सड़क तो बनी नहीं, लेकिन गलियों में सड़कें बनने से लोगों को लगा कि अब उनके मुश्किल भरे दिन खत्म हो जाएंगे, लेकिन यहां सिस्टम की लापरवाही से नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इसकी बानगी सीमेंट रोड और गली नंबर-21 में साफ दिख रही है। यहां पुरानी सड़क का मलबा हटाए बिना नई सड़क बना दी गई। इससे नई सड़क घरों से ऊंची हो गई है। नालियां भी नहीं बनाई गई हैं। कई जगह गली की मुख्य सड़क अंदरूनी सड़कों से ऊंची हो गई हैं। इससे ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से बिगड़ गया है। प्रस्तुति है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट…
बंजारावाला के सीमेंट रोड इलाके के लोगों से उनका हाल पूछेंगे तो एक ही जवाब होता है कि पिछले तीन साल कैसे काटे हैं, कोई हमसे पूछे। अब गलियां बन गई हैं, लेकिन मुख्य सड़क पर वाहन अभी भी गड्ढों में फंस रहे हैं और धंस रहे हैं। आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ-साथ सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों को भी हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है। आपके अपने ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले देहरादून अभियान के तहत सीमेंट रोड बंजारावाला क्षेत्र की स्थानीय जनता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सभी के घरों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं। जो कि खराब पड़ी सड़कों पर चल भी नहीं पाते हैं। साथ ही अन्य मोहल्लों से आया हुआ गंदा पानी भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर देता है। ऐसे में हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई लोग चोटिल भी हो जाते हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि ऊपर से इन खुदी और उखड़ी सड़कों पर इस कदर धूल उड़ रही है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। घरों में हर तरफ मिट्टी की परत बिछ जाती है। कोई छिड़काव तक नहीं हो रहा है। ऊपर से स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या कई स्थानों पर लगी नहीं हैं।
सुझाव
1. क्षेत्र में डाली गई नई पानी की पाइपलाइन का कनेक्शन जल्द जोड़ा जाए।
2. एक काम पूरा करने के बाद ही दोबारा सड़कों को अन्य कामों के लिए खोदा जाए।
3. मुख्य सड़क को अन्य मोहल्ले की सड़कों की तरह घरों से ऊंची ना बनाया जाए।
4. पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
5. राहगीर रात के अंधेरे में सड़कों के गड्ढे में ना गिरें, इसलिए स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत की जाए।
शिकायतें
1. नालियां ना बनने के कारण ऊपर के मोहल्लों का पानी लोगों के घरों के अंदर भर रहा है। बहुत परेशानी है।
2. तीन सालों से ज्यादा समय होने के बाद भी खुदी सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ।
3. खुदी सड़कों के कारण धूल मिट्टी उड़ने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ रहा है।
4. क्षेत्र में सीवर लाइन तो डाली गई है, लेकिन अब तक जुड़ी नहीं।
5. सफाई कर्मी सड़कों की सफाई के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाते।
यूयूएसडीए के अधिकारी नहीं देते जवाब
बंजारावाला की दशा बिगाड़ने वाले यूयूएसडीए के अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी उनकी समस्याएं सुनते नहीं। शासन स्तर पर भी जो अधिकारी इस प्रोजेक्ट का जिम्मा संभाले उनको भी लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं हैं, बेतरतीव ढंग से क्षेत्र में काम हो हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। करोड़ों का बजट खपाने के बाद लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री से बंजारावाला की समस्याओं का संज्ञान लेकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।
सड़कों की खुदाई से धूल खा रहा व्यापार
स्थानीय व्यापारी ने बताया कि तीन सालों से सड़क खुदाई का काम चल रहा है। अब सड़कों को खोदने के बाद उसे समय से भरा भी नहीं जा रहा है। इससे कहीं जगहों पर सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं। तो, कहीं पर काम चलाऊ काम करते हुए गड्ढों के ऊपर मिट्टी डाल दी गई है। इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण धूल मिट्टी उड़ती है। जो पैदल चलने वालों की आंखों में चुभती है। उड़ती धूल के कारण दुकानों का माल खराब हो रहा है। इसका व्यापारियों पर असर पड़ रहा है।
जिलाधिकारी बोले, निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दी गई है
जिलाधिकाारी सविन बंसल का कहना है कि निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दी गई है कि वह मानकों के अनुसार निर्माण करें। एसडीएम कुमकुम जोशी ने पिछले दिनों इन तमाम इलाकों का निरीक्षण भी किया और उन्हें दुरुस्त करने के लिए कहा है। सीमेंट रोड को ऊंचा बना देने का विषय है तो एसडीएम फिर से मौके का निरीक्षण करेंगी। ऐसी स्थिति मिलती है तो जब तक सड़क सही नहीं की जाती, तब तक निर्माण एजेंसी को बाकी निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नालियां न होने से सड़क पर भर रहा पानी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर नालियां ना होने के कारण अन्य मोहल्लों का गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर और सड़क पर भर जाता है। वहीं अपने घरों के अंदर भरे पानी की सफाई लोग मजबूरी के कारण खुद ही कर लेते हैं। लेकिन घरों के बाहर जमे पानी की कोई सफाई नहीं करता है। इस गंदे पानी के जमने से बदबू आने लगती है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
सड़क खोदकर बनाना भूल जाते हैं महकमे
कई साल से सड़क खुदने के बाद भी नहीं बन रही है। बंजारावाला क्षेत्र का हाल कुछ ऐसा हो गया है कि सड़क 16 इंच ऊपर और दुकानें नीचे हो गई हैं। जिसके कारण बारिश में सड़कों के साथ सारा गंदा पानी दुकानों और घरों में घुसकर सामान को खराब करता है। इससे यहां रहने वालों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय चाहते हैं कि अब जो सड़क बनाई जाएगी उसके लिए पहले टूटी-फूटी सड़क की खुदाई होनी चाहिए, फिर दुबारा सड़क बने।
शिकायतों के अंबार, कोई सुनने को नहीं है तैयार
सीमेंट रोड बंजारावाला में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे ही हैं। कई बार अंधेरे में या जल्दबाजी के कारण लोग गड्ढे में गिरकर कीचड़ में सन जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। इतना समय हो गया लोगों को परेशानी झेलते हुए कोई सुनने वाला नहीं है। -रश्मि बिष्ट
सड़क की हालत खराब होने के बाद से अब तक सुधरी नहीं। आए दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। जिस कारण हम लोगों को भी घरों से बाहर निकलने में डर लगता है। निगम को जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करवाना चाहिए। -शिखा जोशी
यहां सड़कों पर कुछ स्ट्रीट लाइट तो चलती हैं लेकिन कुछ काफी समय से खराब पड़ी हुई हैं। इस कारण कई बार देर रात आने-जाने में सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है और ऊपर से गड्ढे में गिरने का अलग से डर रहता है। कोई सुनने वाला नहीं है। -दिव्यांशी
सड़कों पर गड्ढे तो हैं ही, मगर ऊपर मोहल्लों की नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर भर जाता है। हमें चलने-फिरने में बहुत दिक्कत होती है। बुजुर्ग और बच्चे तो अकेले सड़क पर चल ही नहीं पाते हैं। जिम्मेदार विभाग समय से अपनी जिम्मेदारी निभाए। -कमला बिष्ट
तीन सालों से खराब सड़क के कारण हम स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं। खुदी सड़क यहां रहने वाले स्थानीय लोगों की मुसीबत बन गई है। शिकायतें करने के बाद भी सिस्टम की लापरवाही है कि कोई इस ओर ध्यान नहीं देता। -बबली रौतेला
यह क्षेत्र कुछ समय पहले ही निगम में शामिल हुआ है। यहां कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कभी-कभी ही आती है। सीमेंट रोड बंजारावाला की सड़कों पर सफाई होती नहीं देखी। सफाई कर्मियों को भी काम निपटाना की जल्दबाजी रहती है। -विमला बिष्ट
इस सड़क की दुर्दशा हो चुकी है। इस कारण हर किसी को परेशानी होती है। कई बार तो हमें भी चलने में दिक्कत होती है। इस रोड में पैदल चलने वाले लोग ही जब बैलेंस नहीं बना पाते हैं तो दोपहिया वाहन चालकों का क्या हाल होता होगा। रोज कोई न कोई चोटिल होता रहता है। -अमरजीत कुमार
इस सड़क पर बड़ों का चलना ही मुश्किल है तो छोटे बच्चे कैसे आएंगे जाएंगे? यहां रहने वाले लोग अपने बच्चों को अकेला छोड़ने से डरते हैं। क्योंकि कई बार इस सड़क से गुजरने वाले वाहन तेज गति से चलते हैं। जिससे छोटे बच्चों के लिए खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। -वंश रयाल
जहां सड़क ही आज तक नहीं बन पाई। वहां और विकास कैसे होगा और कब तक होगा। गाड़ी में और पैदल चलने में दोनों में ही हमें दिक्कत होती है। मगर हमारी समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है। लोग कितनी परेशानियां झेल रहे हैं। इस पर किसी का ध्यान नहीं है। -बबीता थपलियाल
अब इस सड़क से तो आने-जाने में डर लगने लगा है और बच्चों के साथ सड़क पर हाथ पकड़ कर भी चलना खतरे से खाली नहीं है। इस कारण लोग बच्चों को कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं। प्रशासन को स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए इसका समाधान निकालना चाहिए। -कुशमा नेगी
खुदी सड़क के कारण और कितनी परेशानी उठानी होगी? पूरे क्षेत्र का ही यही हाल है। सड़क कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। नालियों की निकासी न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता है और चलने में परेशानी होती है। इसे जल्द ठीक कराया जाए। -अंबिका बिष्ट
यहां रहने वाले सभी लोग निगम और विधायक को शिकायत करते-करते थक गए हैं। लेकिन कभी भी कोई स्थानीयों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देता है। समय-समय पर यह सड़क खुदती रहती है। जिससे यहां रहने वाले हम सभी लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। -सविता रौतेला
छोटे बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए होती है परेशानी
सीमेंट रोड बंजारावाला की स्थानीय निवासी साक्षी भट्ट बताती हैं कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिन्हें स्कूल लाने और छोड़ने के लिए उन्हें खुद ही जाना पड़ता है। खुदी सड़कों पर वाहन चालक ही चोटिल हो जाते हैं। तो इस कारण छोटे बच्चों का डर बना रहता है। छोटे बच्चों के साथ सड़कों पर बैलेंस बनाना भी मुश्किल हो जाता है। सड़कें खराब होने के कारण बुजुर्ग और बच्चे अकेले घर के बाहर तक नहीं निकल पाते हैं। आगे वो कहती हैं कि हम सभी चाहते हैं कि निगम जल्द से जल्द इन सड़कों का काम पूरा करे। ताकि आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। प्रशासन को इसका जल्द संज्ञान लेना चाहिए।
शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं
सीमेंट रोड बंजारावाला की स्थानीय निवासी कुशला गुसाईं बताती हैं कि क्षेत्र के अंदर नालियां ना होने की गंभीर समस्या है। नगर निगम से कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी सिस्टम की बेरुखी ही देखने को मिलती है। सड़कों की सफाई न होने के कारण गंदगी फैली रहती है। घरों के आगे अन्य मोहल्लों का पानी भर जाता है। कई बार तो लोग डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। आगे वो बताती हैं, हम सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि सीमेंट रोड बंजारावाला की समस्याएं जल्द से जल्द हल हो और सड़कों और नालियों की जो गंभीर समस्या बनी हुई है, इसके लिए प्रशासन ध्यान दे।
धूल-मिट्टी उड़ने से बढ़ रहा एलर्जी का खतरा
सीमेंट रोड बंजारावाला की स्थानीय निवासी विमला कोटनाला बताती हैं कि सड़क को खुदे हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इसके बावजूद भी सड़क समय पर नहीं बन रही है। जिस कारण सभी क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर धूल मिट्टी उड़ने के कारण घरों की दीवारें और गेट तक खराब हो गए हैं। जिस कारण पेंट कराने का खर्चा समय-समय पर बढ़ जाता है। साथ ही धूल मिट्टी उड़ने से एलर्जी का खतरा हो जाता है। इन शिकायतों पर ध्यान दिया जाए। विभागीय अधिकारियों की ओर से केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। काम निस्तारण नहीं हो रहा।
गड्ढों पर मिट्टी डालकर चलाया जा रहा है काम
सीमेंट रोड बंजारावाला की स्थानीय व्यापारी विक्रम सिंह बताते हैं कि सड़कों की खुदाई का काम चलने से कहीं जगह केवल गड्ढे गड्ढे दिख रहे हैं। तो, कहीं पर काम चलाऊ काम करते हुए गड्ढों के ऊपर मिट्टी डाल दी गई है। इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण धूल मिट्टी उड़ती है। जो पैदल चलने वालों की आंखों में चुभती है। उड़ती धूल के कारण दुकानों का सामान खराब हो रहा है। इससे हम व्यापारियों और लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।