बिना सूचना के लग रहे स्मार्ट मिटर का विरोध
सोमवार को वार्ड 51 वाणी विहार की सृजन विकास एवं सांस्कृतिक समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बिना सूचना के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने मीटर लगाने से पहले...

सोमवार को जनता दरबार में वार्ड 51 वाणी विहार की सृजन विकास एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देकर लोगों ने बताया कि क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने का कार्य शुरू हो चुका है। क्षेत्रवासियों को बिना सूचना दिए ही स्मार्ट मीटर लागाए जा रहे है। आगे लोगों का कहना है कि मीटर लगने से पहले सूचना देनी चाहिए थी साथ ही लोगों को मीटर से मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया जाना चाहिए। इस अवसर पर भगवंत सिंह पयाल, बलदेव सिंह रावत, रविंद्र कुमार नौडियाल, बृज मोहन चौहान, जय प्रकाश भट्ट, आदित्य त्यागी, जे पी कोठारी, नागेंद्र जोशी और आनंद सिंह रावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।