गणतंत्र दिवस परेड की झांकियां तैयार करने के निर्देश
निकाय चुनाव के बीच, अधिकारियों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपनी विभागीय झांकी तैयार करनी होगी। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। सभी विभागों...
निकाय चुनाव में व्यस्त अफसरों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपने विभाग की झांकी भी तैयार करवानी होगी। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में विभागीय अफसरों के साथ बैठक में इसके निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों के आधार पर थीम तय करते हुए झांकी बनाने के लिए कहा है। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, जीएम डीआईसी अंजनी रावत नेगी, एसएचआई उद्यान आरएस कोहली, एसडीएफओ अनिल सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक निदेशक/डीआईओ बीसी नेगी, जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. जीसीएस जंगपांगी, सीडीपीओ नेहा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।