उत्तराखंड में 2जी फोन को 4जी में अपग्रेड करने के लग रहे कैंप
उत्तराखंड में रिलायंस जियो ‘2जी मुक्त भारत अभियान’ के तहत 2जी फोन उपयोगकर्ताओं को 4जी नेटवर्क में अपग्रेड कर रहा है। जियोभारत फोन की कीमत 999 रु से घटाकर 699 रु कर दी गई है। कंपनी का उद्देश्य डिजिटल...
उत्तराखंड में रिलायंस जियो ‘2जी मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष कैंप लगा रहा है। इसमें जिला और तहसील मुख्यालयों में 2जी फोन उपयोगकर्ताओं को 4जी मोबाइल नेटवर्क में अपग्रेड किया जा रहा है। रिलायंस जियो 699 रुपये के जियोभारत फोन के जरिए इसे अपग्रेड कर रहा है। रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने बताया कि रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने जियोभारत 4जी फोन की कीमत 999 रु से घटाकर 699 रु कर दी है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। कंपनी के जियोभारत फोन का मासिक रिचार्ज भी सबसे कम मात्र 123 रु है। रिलायंस जियो ने ‘2जी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का अभियान चला रहा है। एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अभी विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 15 लाख से अधिक लोग 2जी मोबाइल नेटवर्क का प्रयोग कर रहे हैं। इन्हें फोकस में रखकर उत्तराखंड में रिलायंस जियो अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर मोबाइल नेटवर्क अपग्रेड करने का काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।