रिलायंस जियो की सेवाएं अब राज्य के 16 हजार से अधिक गांवों में
देहरादून। रिलायंस जियो (जियो) ने उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ हिस्सों में भी डेटा नेटवर्क कनेक्टिविटी
रिलायंस जियो (जियो) ने उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ हिस्सों में भी डेटा नेटवर्क कनेक्टिविटी का विस्तार किया है। कंपनी ने प्रदेश के 16500 से अधिक गांवों तक अपने नेटवर्क की पहुंच बना दी है। इन गांवों में बड़ी संख्या में ऐसे गांव हैं, जहां केवल जियो का 4जी और 5जी नेटवर्क उपलब्ध है। राज्य के पिथौरागढ़, चमोली, चम्पावत, उत्तरकाशी जिलों के सीमावर्ती और सुदूर इलाकों में फैले कई प्रमुख गांव जैसे मटियानी, कतियानी, रौंग कोंग, जिप्ती, कुटी, नामिक, बौलिंग, नागलिंग, निनोरी में भी अब जियो की 4जी, 5जी डेटा कनेक्टिविटी उपलब्ध है। जियो ने तिब्बत-नेपाल सीमा के पास स्तिथ एक बहुत ही छोटे से लेकिन महत्वपूर्ण, गुंजी गांव में भी अपना नेटवर्क लाइव कर दिया है। यह गांव कैलास-मानसरोवर के रास्ते में पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।