चोपता कौथिग में ‘कड़ाकोट दस्तावेज का विमोचन
श्री सिद्धपीठ राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी चोपता चौंरी कौथिग में क्षेत्र की परम्परा, संस्कृति, इतिहास एवं जनजीवन पर आधारित ‘कड़कोट दस्तावेज का विमोचन किया गया। साथ ही कड़ाकोट शिक्षा एवं विकास समिति...
श्री सिद्धपीठ राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी चोपता चौंरी कौथिग में क्षेत्र की परम्परा, संस्कृति, इतिहास एवं जनजीवन पर आधारित ‘कड़कोट दस्तावेज का विमोचन किया गया। साथ ही कड़ाकोट शिक्षा एवं विकास समिति की ओर से सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।
चमोली जिले के चोपता में आयोजित प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 125 बच्चों ने हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान सीनियर वर्ग में राइका पैंतोली के समीर रोंधियाल ने पहला, ऋतिक सती ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि राइका रैंस-चोपता के जयवीर सिंह दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल बड़चौरी के बच्चे छाए रहे। स्कूल के बाबी रावत ने पहला, विनय ने दूसरा और कविता ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डडुवागाड़ की जैन्सी रावत ने पहला, चिरखून के आदर्श सिंह ने दूसरा एवं डडुवागाड़ के दिव्यांशू रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राइका रैंस-चोपता के अमित रावत पहले, नेहा रावत दूसरे एवं पैंतोली की मनीषा तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल बड़चौंरी के मोहित रावत ने पहला, असेड़ की सपना ने दूसरा एवं बड़चौंरी के मयंक रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चोपता के अमन भंडारी ने प्रथम, चिरखून की ऊषा रावत ने दूसरा एवं चोपता की आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले चोपता कौथिग के तीसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज चोपता, महिला मंगल चोपता, युवक मंगल दल तुनेड़ा समेत असेड़-सिमली से आए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन समिति के सरोप सिंह सिनवाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत थराली महावीर सिंह रावत, भूपेन्द्र मेहरा, दलवीर सिंह रावत, मंदिर कमेटी अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, रणजीत रावत, त्रिलोक सिंह मेहरा, ग्राम प्रधान चोपता उषा रावत, लीलानंद सती, भोलादत्त सती, भगवत सिंह रावत, भास्करानंद सती, प्रदीप नेगी, प्रदीप रावत, गंभीर सिंह, सूरजीत सिंह नेगी, प्रकाश नेगी, अरुण सती, हरेन्द्र नेगी, आशीष नेगी, आशा नेगी, बीरबल सिंह रावत, हयात सिंह रावत, गजपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।