पॉवर सब स्टेशनों में लगा रियल टाइम डाटा सिस्टम
देहरादून में ऊर्जा निगम के 215 बिजली सब स्टेशनों में रियल टाइम डाटा एक्यूशिसन सिस्टम (आरटी-डेस) लगाया जा रहा है। 162 सब स्टेशनों में यह सिस्टम पहले ही स्थापित किया जा चुका है। इससे बिजली सप्लाई सिस्टम...
देहरादून। ऊर्जा निगम के 215 बिजली सब स्टेशनों में रियल टाइम डाटा एक्यूशिसन सिस्टम(आरटी-डेस) लगाया जा रहा है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि 25 हजार से कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में ये सिस्टम लगाया जा रहा है। 162 सब स्टेशन में ये सिस्टम लगाया जा चुका है। रानीपोखरी, जौलीग्रांट, नकोट, पंतनगर, गैरसैंण, चोपता, उखीमठ, अस्कोट, अगस्तमुनी, रोषनाबाद, लालतप्पड़, सेलाकूई, चिपलघाट, रायवाला, चाकीसैंण में सिस्टम लगाया जा चुका है। पुरानी आईपीडीएस योजना के तहत भी 66 शहरों के 106 सब स्टेशन में इस सिस्टम को लगाया जा चुका है। इस तरह अभी तक कुल 268 सब स्टेशन में ये सिस्टम लगाया जा चुका है। इससे सभी सब स्टेशन की रियल टाइम मानिटरिंग सुनिश्चित होगी। बिजली लाइन की ट्रिपिंग की तत्काल जानकारी मिलेगी। बिजली सप्लाई सिस्टम मजबूत होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।