Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनRamesh Joshi Demands Cancellation of UPCL MD Anil Kumar s Service Extension

यूपीसीएल एमडी के विस्तार को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के सेवा विस्तार को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 14 Nov 2024 04:54 PM
share Share

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार के सेवा विस्तार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है। जोशी ने कहा कि 60 साल आयु के बाद सम्मानपूर्ण विदाई के साथ व्यक्ति को घर जाना चाहिए। लेकिन यूपीसीएल एमडी को ऐसा क्या मोह है जो उन्हें सेवा विस्तार चाहिए और सरकार को ऐसा क्या लाभ है जो वह अनिल यादव को सेवा विस्तार दे रही है। प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में रमेश जोशी ने कहा कि सेवा विस्तार देना सरकार की भ्रष्टाचारी नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है, वहीं बेरोजगार संगठन अध्यक्ष बॉबी पंवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भी अपनी राजनीति को चमकाने के लिए युवाओं को झांसे से बुलाकर उनके कॅरियर को मुकदमों में झोंक रहे हैं। क्रांतिकारी आंदोलन प्रदेश हित और राष्ट्रहित में किए जाते हैं ना कि नौकरी पाने के लिए। सरकार की गलत नीतियों का विरोध गांधीवादी तरीके से करना चाहिए। पुलिस की गाड़ी के नीचे लेट कर व पथराव करके युवाओं पर मुकदमे होते हैं। जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। बॉबी युवाओं को भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें