Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRajpur Police Arrest Two for Smuggling 32 Grams of Smack Worth 10 Lakhs

ओएनजीसी कर्मी समेत दो लोग स्मैक के साथ पकड़े

32 ग्राम स्मैक बरामद हुई - दून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होनी थी सप्लाई देहरादून, कार्यालय संवाददाता। राजपुर पुलिस ने ओएनजीसी के संविदा कर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 10 Jan 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on

राजपुर पुलिस ने ओएनजीसी के संविदा कर्मी समेत दो लोगों 32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को राजपुर क्षेत्र में विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध लोगों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक स्कूटर पर सवार दो लोग शहर के विभिन्न इलाकों में स्मैक की तस्करी के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने चैकिंग करते हुए आईटी पार्क गेट धोरण रोड से एक स्कूटी पर दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपियों की पहचान पुष्पित शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला निवासी बादशाहपुर जौनपुर यूपी और नीरज सिंह पुत्र सोमराज सिंह निवासी कटकोट थाना रानीपोखरी के रूप में हुई। भट्ट ने बताया कि नीरज ओएनजीसी में संविदा पर काम करता है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो काफी समय से देहरादून में स्मैक तस्करी का काम कर रहे हैं। वो मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार आदि जगहों से स्मैक खरीदकर लाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें